रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर आ रही है Uttrakhand City News: भारी बरसात के बीच भीम बाली पहाड़ी पर भारी भूस्खलन हुआ है जिसको लेकर के अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आज दिनाक 11 8 2024 को अपराह्न में भीमबली हैली पैड के सामने नदी के पार पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है जिस से मन्दाकिनी नदी में पानी का तालाब बन गया है। किसी प्रकार से कोई जान माल की कोई क्षति नहीं हुई । उन्होंने गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाएं। नदी के किनारे रह रहे लोग सतर्क एवं अलर्ट रहें। Uttrakhand City News: मन्दाकिनी नदी स्थान भीमबली जहां पर भूस्खलन के कारण नदी का जल प्रभाव कम हो गया था वहां से पानी निकलना शुरु हो गया है किन्तु मंदाकिनी नदी का जल स्तर पहले से कम है। अलबत्ता पुलिस प्रशासन की टीम नदी के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं।