रुद्रप्रयाग

बड़ी खबर (रुद्रप्रयाग) भारी बरसात व मलवा आने से कार और बाईक दबी,

Uttarakhand city news उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के मिजाज के बाद अभी भी लगातार पहाड़ों में वर्षा और भूस्खलन का दौर जारी है रुद्रप्रयाग जनपद के दोला कन्यास (कंडारा) क्षेत्र में हुए भारी अतिवृष्टि के चलते बड़ा नुकसान हुआ है गुरुवार को देर शाम 05:33 PM पर ग्राम प्रधान विकास नेगी दोला कन्यास (कंडारा) ने जिला प्रशासन को सूचना दी कि अत्यधिक बारिश होने के कारण सड़क पर मालवा आने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। मलवे में एक कार ओर एक बाईक भी फस गयी है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए PWD, PMGSY को सूचना दी गयी, लगभग 1 घन्टे के भीतर JCB द्वारा मार्ग को सुचारू रूप से यातायात हेतू खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)CM धामी से जौनसार क्षेत्र से आये लोगों ने की भेंट ।


इसके साथ ही तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थान ककड़ा गाड पर मालवा आने से मार्ग बाधित हुआ था जिसे जेसीबी के माध्यम से तत्काल खोला गया एवं आवाजाही प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग शुरू, लिंक पर क्लिक कर धाम की पूजा की करें बुकिंग ।।


इसके अलावा जनपद में अनेक स्थानों पर अत्यधिक बारिश को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश संबंधित लोगों को दिये गए है।

To Top
-->