उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) आपदा से खराब हुई सड़के दो जनपदों में रूट डायवर्ट ।।

जनपद देहरादून में आई आपदा के कारण कई रास्ते/पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बन्द हो गये हैं, जिस कारण उन क्षेत्रों से यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे लोग अपने गंत्वय स्थान की ओर जा सकें।

विभिन्न स्थानों से यातायात की आवाजाही के लिए डायवर्ट प्लान

● विकासनगर से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, जो कि सिंघनीवाला तिराहा से नया गांव होते हुए देहरादून शहर में प्रवेश करेगें।

● भाउवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को बाला जी धाम से डायवर्ट किया जायेगा तथा वह बडोंवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी / देहरादून शहर में प्रवेश करेगें। इसी रूट से उक्त स्थानों की ओर वापस जायेगें।

● देहरादून शहर से विकासनगर / सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोंवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा से धूलकोट होते हुए भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।।।

● हिमाचल / चण्डीगढ/पंवाटा साहिब जाने वाले व्यक्तियों को सेंट ज्यूड चौक-बडोवाला- विकासनगर होते हुए जायेंगे।

● जिन लोगों को सहारनपुर से देहरादून आना है वे सामान्य रूट से अपना आवागमन कर सकते हैं।

● जिन लोगों को नेपाली फार्म से देहरादून / ऋषिकेश आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।

● मसूरी की ओर जाने वाले सभी आवागमन मार्ग बन्द होने के कारण अभी मसूरी से आने-जाने वाला यातायात बन्द रहेगा।

खराब मौसम रूट डायवर्ट चंपावत

रोड अपडेट / ट्रैफिक प्लान
दिनांक 16.09.2025 समय 16.30

📌 राष्ट्रीय राजमार्ग NH -09 मे चंपावत से टनकपुर जाने वाले छोटे _ बड़े वाहनो के लिए खुला है तथा टनकपुर से चंपावत जाने वाले केवल छोटे वाहनों के लिए खुला है

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)अब पहाड़ से मैदान को चली पहली पार्सल कार्गो ट्रेन।।

👉 चंपावत से टनकपुर जाने वाले वाहनों के लिए बनलेख से समय प्रातः 08.00 A.M से शाम 07.00 P.M तक

📌 समय शाम 7.00 P.M से प्रातः 08.00 A.M तक बनलेख स्वांला टनकपुर मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात हेतु बंद रहेगा

👉 टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहन
ककराली गेट से समय 07.00 A.M बजे से 06.00 P.M बजे तक

📌 समय शाम 06.00 P.M से प्रातः 07.00 A.M तक ककराली गेट _ स्वांला_ चंपावत मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात हेतु बंद रहेगा

🚨 *16 टन से अधिक भार क्षमता वाले भारवाहक वाहन NH 09 पर नहीं चलेंगे*

👉राजमार्ग 01 * *ककरालीगेट- पूर्णागिरि मार्ग बंद है
👉 *ग्रामीण मार्ग आगमन हेतु खुला है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार ।।

📌 यह ट्रैफिक व्यवस्था मौसम तथा सड़क की स्थिति पर निर्भर है, मौसम खराब होने पर या सड़क की स्थिति ठीक ना होने पर वाहनों के आवागमन हेतु ट्रैफिक प्लान/ रोड अपडेट जारी किया जाएगा

आपकी असुविधा के लिए खेद है, किन्तु यह व्यवस्था आपकी सुरक्षा तथा सुरक्षित व सुगम यातायात की दृष्टि से आवश्यक है

 जनता से अपील:
✅ अनावश्यक यात्रा से बचें।
✅ अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
✅ वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।

📞 आपातकालीन संपर्क नंबर –
📍 पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
📍 आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895

Ad
To Top