उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)चीन पहुंचा पहला कैलाश मानसरोवर यात्री जत्था।।

, पिथौरागढ़,

 कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला दल आज 10 जुलाई की सुबह 9 बजे लिपुलेख को पार कर चीन क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है।
 आज सुबह दल ने 6 बजकर 50 मिनट में नाभीढांग से प्रस्थान किया और 9 बजे दल ने लिपुलेख पार कर चीन क्षेत्र में प्रवेश किया और सभी यात्रीगण स्वस्थ एवं  उत्साहित हैं।




  कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दूसरा दल सुबह 10 बजकर 30 मिनट में धारचूला से गूंजी को प्रस्थान किया और करीब 3 बजकर 30 मिनट में गूंजी में प्रवेश कर जाएंगे। कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन, आईटीबीपी, बीआरओ एवं केएमवीएन आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे है और यात्रियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तत्पर हैं।
Ad
To Top