उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)रेलवे ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा. लालकआं. काठगोदाम काशीपुर सहित इन स्टेशनों पर खाद्य पदार्थो की जांच पड़ताल ।।

Uttarakhand city news.com (Lalkuan)इज्जतनगर मंडल पर ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में 1 से 15 अक्टूबर, 2024 तक मनाये जा रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अंतर्गत 9वें दिन ‘‘स्वच्छ आहार’’ के रूप में मनाया गया।

स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों यथा इज्जतनगर, काठगोदाम, लालकुआॅ, पीलीभीत, काशीपुर, कासगंज, फर्रुखाबाद, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, बरेली सिटी, कन्नौज आदि खाद्य स्टालों आदि का गहन

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां बना ट्री हाउस नैसर्गिक सौंदर्य का ले सकते हैं लुत्फ़।।

निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच मंडल के नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा की गई। स्टालों पर तैनात कर्मचारियों के चिकित्सा प्रमाण-पत्रों, पानी व कोल्ड्रिंक्स तथा पैक्ड फूड आइटमों के पैकेटों पर अंकित समाप्ति तिथि की जाँच की गई। वैंडर्स को सलाह दी गई कि वे समाप्ति तिथि बीत जाने के बाद कोई भी कोई भी पैक्ड खाद्य सामग्री की बिक्री न करें। साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

Ad
To Top