उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन कैंटीन पर पी चाय. किया डिजिटल पेमेंट ।।

ऋषिकेश-: उत्तराखंड को बेहतर रेल नेटवर्क देने के रेल मंत्री द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास के तहत बुधवार को
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मुरादाबाद मंडल के योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन का निरीक्षण किया।


साथ ही रेल मंत्री जी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखते हुए स्टेशन पर स्टाल पर कार्यरत कर्मचारी से संवाद स्थापित करते हुए स्टॉल पर उपलब्ध वस्तुओं की जानकारी प्राप्त करते हुए चाय पी तथा डिजिटल पेमेट किया।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) यहां ट्रैक इंटरलॉकिंग और बाघ एक्सप्रेस सहित उत्तराखंड की यह ट्रेनें हुई प्रभावित ।


इस दौरान स्टेशन पर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, अशोक कुमार वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/मुरादाबाद मण्डल/ राज कुमार सिंह सहित वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने स्वागत कर यात्री सुविधाओं के बारे में श्री वैष्णव को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सिडकुल क्षेत्र में चल रही नकली शैंपू की फैक्टरी का हुआ भंडाफोड़।

श्री अश्विनी वैष्णव माननीय रेल मंत्री ने आज भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल 14.57 किलोमीटर ऋषिकेश- कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज लाइन रेल परियोजना, देवप्रयाग से जनासु (उत्तराखंड) के टनल 8, पैकेज -4 के "टनल ब्रेक थ्रू" के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी सहित उत्तर रेलवे, आरवीएनएल के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Ad
To Top