महाप्रबंधक रेलवे का लालकुआं–मैलानी व रामनगर दौरा रद्द
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर, का प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। मंगलवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार उनका पीलीभीत–मैलानी रेलखंड तथा लालकुआं रामनगर रेलवे स्टेशन का दौरा निरस्त कर दिया गया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री बोरवणकर 20 जनवरी की रात गोरखपुर से ट्रेन संख्या 15009 द्वारा प्रस्थान कर 21 जनवरी को इज्जतनगर पहुंचने वाले थे। इसके बाद 21 जनवरी को मैलानी–इज्जतनगर खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण तथा ट्रेन सेट डिपो/सीबीआई का निरीक्षण प्रस्तावित था। वहीं 22 जनवरी को लाइट गुड्स से रामनगर पहुंचकर रामनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण तथा बाद में लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय था।
हालांकि, मंगलवार को देर शाम जारी आदेश में लालकुआं–मैलानी रेलखंड और रामनगर से संबंधित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। इसके बाद उनके अन्य कार्यक्रमों में भी आवश्यक संशोधन किए गए हैं।




