रेलवे से बड़ी खबर आ रही है पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं जहां वे रामनगर एवं लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर 20 से 23 जनवरी 2026 तक इज्जतनगर मंडल के दौरे पर रहेंगे। वे 20 जनवरी को गोरखपुर से प्रस्थान कर 21 जनवरी को इज्जतनगर पहुंचेंगे।
दौरे के दौरान वे मैलानी–इज्जतनगर खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, ट्रेन सेट डिपो व सीबीआई का निरीक्षण करेंगे। 22 जनवरी को रामनगर और लालकुआं रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण प्रस्तावित है।
रेल प्रशासन ने निरीक्षण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।




