चम्पावत
आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने की जनपदवासियों से अपील
जिला प्रशासन द्वारा जनपद चम्पावत में आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, अथवा जिन बुजुर्गजनों को आधार कार्ड निर्माण या अद्यतन (अपडेट) कराने में कठिनाई आ रही है, या आधार से संबंधित किसी भी कारणवश उनका कोई कार्य लंबित है, वे समाधान हेतु सीधे संपर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी मामलों में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, चम्पावत श्री तनुज रावल से संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाइल नंबर 95680 10423 है, जिस पर संपर्क कर आधार कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं, सेवाओं एवं लाभों का प्राप्त होना सुनिश्चित होता है। अतः जनपद के सभी पात्र नागरिकों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे आधार कार्ड संबंधी अपनी समस्याओं का समयबद्ध समाधान कराएं तथा इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाकर जागरूकता फैलाने में सहयोग करें।




