Uttarakhand city news dehradun रविवार को होने वाले राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर कई चीजों को लाने पर प्रतिबंध लगाया है।
वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर बैग/झोला, पानी की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ, लाइटर आदि सामान ले जाना होगा प्रतिबंधित
उत्तराखंड राज्य की स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर एफआरआई में आयोजित होने वाले वीवीआईपी कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल में बैग/झोला, पानी की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ, लाइटर व अन्य सामान ले जाना प्रतिबन्धित किया गया है।
अतः कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आम जन से अनुरोध है कि ऐसी किसी भी वस्तु को अपने साथ कार्यक्रम स्थल में न लाये, ऐसी किसी भी वस्तु के साथ किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।




