उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)लालकुआं में श्रीराम कथा से पहले भव्य कलश यात्रा की तैयारियाँ प्रारंभ, महिलाओं में दिख रहा है खास उत्साह


लालकुआं में श्रीराम कथा से पहले भव्य कलश यात्रा की तैयारियाँ प्रारंभ, महिलाओं में दिख रहा है खास उत्साह

लालकुआं। राधे-राधे सेवा समिति द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा से पूर्व निकलने वाली भव्य कलश यात्रा को लेकर तैयारियाँ चरम पर हैं। नगर में धार्मिक माहौल चरम पर है और विशेषकर महिलाओं में कलश यात्रा को लेकर असाधारण उत्साह देखा जा रहा है। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं की यह शोभायात्रा पूरे नगर में आकर्षण का केन्द्र बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल)स्कूल से लौटते लापता हुए बच्चे तो पुलिस ने लिया एक्शन ।।

समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा 18 दिसंबर की सुबह 9 बजे भोला मंदिर के सामने से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगी। नगर भ्रमण के बाद यह यात्रा 25 एकड़ रोड स्थित कथा पंडाल में पहुंचेगी, जहां परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ इसका समापन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 128 रिक्त सीधी भर्ती की फिर जारी की नई अपडेट ।।

उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों, धर्मप्रेमी जनता और भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर यात्रा की भव्यता बढ़ाने की अपील की। संजीव शर्मा ने कहा कि “यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे नगर की आस्था, ऊर्जा और एकता का उत्सव है।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम, सीएम धामी ने क्रिएटर्स मीट में रखी नई दृष्टि ।।

यात्रा के उपरांत श्रीराम कथा का शुभारंभ दोपहर 1 बजे किया जाएगा।


कार्यक्रम की मुख्य बातें

  • भव्य कलश यात्रा
    18 दिसंबर 2025 (गुरुवार)
    सुबह 9:00 बजे
    भोला मंदिर, लालकुआं – नगर भ्रमण – 25 एकड़ रोड कथा पंडाल
  • श्रीराम कथा प्रारंभ
    दोपहर 1:00 बजे

Ad Ad
To Top