उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) निकाय चुनाव की तैयारी. इस जनपद में डीएम ने किये रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त ।।

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज होने लगी हैं। इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी, डॉ. आशीष चौहान ने आगामी निकाय चुनावों के लिए रिटर्निंग अफसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) की तैनाती कर दी है। इस संदर्भ में कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

कोटद्वार नगर निगम के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एडीएम ईला गिरी को आरओ और तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय को एआरओ नियुक्त किया गया है। वहीं, सदस्य चुनावों के लिए एसडीएम सोहन सिंह सैनी को आरओ की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीनगर नगर निगम में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा को आरओ और तहसीलदार श्रीनगर धीरज राणा को एआरओ नियुक्त किया गया। सदस्यों के चुनाव के लिए कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी अरविंद भट्ट को आरओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राज्य स्थापना दिवस पर छह बड़ी योजनाओं का हुआ लोकर्पण ।

पौड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र को आरओ और तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा को एआरओ नियुक्त किया गया है। वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा को आरओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) हे भगवान अस्पतालों मे इतना गड़बड़झाला. डीएम ने खोल दी आंखें.कहा पब्लिक अस्पतालों में नही चलेगी मनमर्जी, पब्लिक हित में कार्य नही तो आपकी भी आवश्यकता नहीः डीएम

दुगड्डा में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एसडीएम लैंसडौन शालिनी मौर्य को आरओ और एई सिंचाई जावेद को एआरओ नियुक्त किया गया है। सदस्य चुनावों के लिए ईई आरईएस कोटद्वार दिनेश कुमार को आरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) पुलिस लाइन में भव्य परेड आयोजन को सभी ने सराहा, टीम .SSP को मिला एक लाख का पुरस्कार तो तीन दिन का पारितोषिक अवकाश ।।

इन तैनातियों के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है, और अधिकारियों ने चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली है।

Ad
To Top