उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने कुमाऊँ मंडल के हितधारकों एवं टैक्स बार एसोसिएशन के साथ किया संवाद ।।

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री अमल पुष्प द्वारा कुमाऊँ मंडल के हितधारकों एवं टैक्स बार एसोसिएशन के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित

हल्द्वानी/लखनऊ:

उत्तर प्रदेश पूर्वी लखनऊ स्थित प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री अमल पुष्प ने आज कुमाऊँ मंडल के हितधारकों, करदाताओं एवं टैक्स बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयकर विभाग और करदाताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना, कर-अनुपालन (Tax Compliance) को बढ़ावा देना तथा वर्तमान आयकर प्रणाली से जुड़ी चुनौतियों पर खुलकर चर्चा करना था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) छात्रों को कार्यक्रम में दे दिए एक्सपायरी डेट के चिप्स. अब कार्रवाई।।

बैठक के दौरान टैक्स प्रोफेशनल्स ने आयकर रिटर्न, नोटिस, मूल्यांकन प्रक्रिया, पोर्टल संबंधी समस्याएँ तथा करदाताओं को आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को विस्तार से रखा।

श्री अमल पुष्प ने भरोसा दिलाया कि विभाग पारदर्शिता, सरलता और करदाताओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग का उद्देश्य “सहज कर प्रणाली एवं करदाताओं के लिए सुविधाजनक वातावरण” उपलब्ध कराना है।

विभागीय अधिकारियों ने भी संवाद के दौरान आयकर प्रक्रियाओं में किए गए हालिया सुधारों, डिजिटल सेवाओं एवं कर-अनुपालन को और सुगम बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) छा गए हल्द्वानी निवासी भावेश तिवारी,जीता सिल्वर मेडल।।

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी
उक्त कार्यक्रम में रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने प्रमुख रूप से भागीदारी दर्ज की। एसोसिएशन की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों में शामिल थे—
अध्यक्ष: पूरन चंद्र पांडे, उपाध्यक्ष: प्रबल बंसल , फिरोज़ अंसारी , उपसचिव: मनु अग्रवाल , सदस्य: भोपाल सिंह , मनोज बिष्ट , शोभित अग्रवाल , इसके अतिरिक्त सीए एसोसिएशन से सीए हर्ष मित्तल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(चंपावत)एक साल से राशन के चक्कर. डीएम ने मिनटों में दिलवाया राशन ।।

कार्यक्रम के दौरान आयकर रिफंड, अपील प्रक्रिया, पोर्टल समस्याएँ तथा करदाताओं की सुविधा से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। टैक्स प्रोफेशनल्स द्वारा रखे गए सुझावों पर विभाग ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह संवाद कार्यक्रम करदाताओं एवं विभाग के बीच संवाद को मजबूत बनाने तथा बेहतर कर-प्रशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top