रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे ने अग्नि वीर भर्ती को लेकर रुड़की रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टॉपेज दिया है। 10.12.24 से 22.12.24 तक रुड़की (बी.ई.जी.) में आयोजित होने वाली आगामी भारतीय सेना (अग्निवीर ) भर्ती के मद्देनजर निम्नलिखित गाड़ियों का अस्थायी रूप से रूड़की स्टेशन पर ठहराव दिया गया है –
दिनांक 10.12.24 से 22.12.24 तक रुड़की स्टेशन पर निम्नलिखित गाड़ियों का अस्थायी ठहराव –-
रेलवे से आ रही खबरों के अनुसार अग्नि वीर भारती के चलते जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, मृदुराबाज एक्सप्रेस, दुर्गेनिया एक्सप्रेस ओखा नंगलडैम वीकली एक्सप्रेस, अकाल तख्त एक्सप्रेस, अप डाउन रूप से रुड़की रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रूप से 2 मिनट के लिए रोकी जाएंगी