उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दें. काठगोदाम, लालकुआं,देहरादून से चलने वाली इन ट्रेनों के बढ़ाएं गये कोच।।

Uttarakhand city news.com सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिये सुविधा सुनिश्चित करने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे की 32 जोड़ी ट्रेनों में 75 अनारक्षित साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाये गये हैं।
फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों- 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, 15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15115/15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, 15011/15012 लखनऊ जं.-चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस, 22581/22582 बलिया-नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस, 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 12533/12534 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15008/15007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपर एक्सप्रेस, 12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15003/15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस, 15028/15027 गोरखपुर-सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15016/15015 लालकुआँ-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस, 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बढ़ाये गये हैं।

Ad
To Top