उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) लालकुआं बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस ट्रेन दूसरे दिन भी फुल,यात्रियों को नहीं मिली सीटें, अगले फेरे में भी स्लीपर में बेटिंग।।

Uttarakhand city news.com lalkuan-: दक्षिण भारत के लिए लालकुआं से बेंगलुरु तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन आज दूसरे दिन भी पूरी तरह से फुल रही।
शनिवार को लालकुआं बेंगलुरु के मध्य चलने वाली 05074 एक्सप्रेस ट्रेन में आज पर्याप्त यात्री मिले. थर्ड एसी इकोनामिक जहां पूरी तरह से फुल रहे वही स्लीपर क्लास की अधिकांश सीटे पहले ही दिन से ही फुल हो चुकी थी. ।जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल से एकमात्र दक्षिण भारत को चलने वाली यह ट्रेन पहले ही दिन यात्रियों की संख्या को आकर्षित करती दिखी वहीं दूसरे फेरे में यहां ट्रेन शत प्रतिशत यात्रियों के साथ गई वहीं 25 जनवरी को जाने वाली इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनामिक में 528 सीटे जहां खाली है वहीं 25 जनवरी को इस एक्सप्रेस ट्रेन के सभी सिलिपर क्लास में बैटिंग लग चुकी है. कुल मिलाकर लालकुआं से चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन पहले ही फेरे से यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बनी है तथा यह ट्रेन शत प्रतिशत सफल होते हुए दिख रही है।

Ad
To Top
-->