अल्मोड़ा

बड़ी खबर(हल्द्वानी) इज्जत नगर मंडल के इन रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का समय घटा,अब इस समय बंद होंगे रिजर्वेशन काउंटर ।।

हल्द्वानी-: इज्जतनगर मंडल के यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस: पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) पर अब आम यात्री रिजर्वेशन के लिए शाम 4:00 तक अपना आरक्षण करा सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक के द्वारा जारी आदेश के तहत अब उत्तराखंड के काठगोदाम.लालकुआं. रामनगर. रुद्रपुर. तथा काशीपुर. रेलवे स्टेशनों के पीआरएस शाम 4:00 बजे तक ही खुले रहेंगे इस बीच वहां कार्यरत स्टॉप को 12.30 से 13.00) तक लंच का समय दिया गया है। जारी आदेश के तहत यह नया आदेश 14 सितंबर से लागू हो जाएगा,। गौरतलब है कि इससे पूर्व यह सुविधा शाम 5:00 बजे तक थी। बताया जाता है कि ऑनलाइन आरक्षण से पहले लालकुआं तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यात्री रिजर्वेशन की सुविधा रात्रि 8:00 तक हुआ करती थी लेकिन जैसे-जैसे ऑनलाइन सुविधा बढ़ी तथा शाम को स्टेशन पर यात्रियों के आरक्षण काउंटर पर भीड़ कम हुई उसके बाद यह सुविधा शाम 5:00 बजे तक कर दी गई थी लेकिन अब नए आदेश के बाद अब आरक्षण सुविधा घटाकर 4:00 बजे तक की गई है इस सुविधा से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।।

Ad
To Top