उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (पंतनगर) इस दिन होगी कृषि विज्ञान कांग्रेस. तैयारी पूरी. विदेशों के डेली गेट्स ले रहे हैं भाग ।।

Uttarakhand city news.com pantnagar -:17 वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस की तैयारियां लगभग पूरी .विदेश के डेलिगेट्स भी लेंगे भाग.प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे उद्घाटन. सीएम धामी भी होंगे कार्यक्रम में शामिल.पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए बताएं कि कृषि विज्ञान कांग्रेस राष्ट्रीय नीति बनाने के उद्देश्य के लिए यह मील का पत्थर साबित होगी यहां पारित प्रस्तावों को केंद्र सरकार को प्रेषित करना है जिससे राष्ट्र की किसान नीति को देश में लागू कराना है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) कैबिनेट बैठक में भू कानून हुआ पास. CM धामी ने दी भू कानून को मंजूरी।।

20 फरवरी से राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (एनएएएस) द्वारा आयोजित 17 वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस और एक्सपो पहली बार उत्तराखंड में 20 से 22 फरवरी 2025 को पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है| जिसकी तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं| कार्यक्रम को प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे | कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल मुख्यमंत्री समेत लगभग 3500 देश विदेश के वैज्ञानिक,छात्र और किसान सम्मिलित होंगे जिसको लेकर अभी तक करीब 1000 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन कर दिए हैं। कृषि विज्ञान कांग्रेस का मकसद दुनियाभर के अग्रणी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, छात्रों, किसानों और उद्यमियों को कृषि-खाद्य प्रणालियों के सभी पहलुओं पर अपने शोध निष्कर्षों, विचारों एवं अनुभवों का आदान-प्रदान करने का संयुक्त मंच प्रदान करना है।
एग्री एक्सपो में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कृषि-उद्योगों, एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों की नवीन कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
आयोजन समिति के सचिव और निदेशक शोध डॉ अजीत सिंह नैन ने बताया की उत्तराखंड में इस तरह का आयोजन उत्तराखंड में ही नही अपितु किसी भी राज्य के कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहा है| इस एक्सपो में देश और विदेश की उन्नत कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा| जिसका उत्तराखंड के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा| डॉ इस दौरान आयोजन समिति सचिव/निदेशक शोध,गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय पंतनगर डा अजीत सिंह नैन, ने तीन दिन चलने वाले इस कांग्रेस के बारे में विस्तार से चर्चा की।

To Top
-->