उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र नील यक्ष बोरा ने संसद भवन में किया उत्तराखंड के छात्रों का प्रतिनिधित्व।।

संसद भवन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर पंतनगर विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास
पंतनगर। 28 दिसंबर 2025। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के छात्र नील यक्ष बोरा ने हाल ही में लोकसभा सचिवालय के संसद अनुसंधान और लोकतंत्र प्रशिक्षण संस्थान (PRIDE) द्वारा 25 दिसंबर 2025 को आयोजित संसद अध्ययन यात्रा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर इतिहास रच दिया। किसी एक शैक्षणिक सत्र में नई दिल्ली स्थित संसद भवन में तीसरी बार पंतनगर विश्वविद्यालय ने राज्य प्रतिनिधित्व किया है। इसी वर्ष छात्रा अंशु पाण्डेय एवं समिष्ठा भट्ट भी संसद भवन के लिए कई चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए पंतनगर से चुनी गई थी। यह पहल प्रतिभागियों को संसद के कामकाज और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करती है।
अध्ययन यात्रा के दौरान नील और अन्य प्रतिभागियों को पुरानी तथा नई संसद भवन का भ्रमण साथ भारतीय संसद की कार्यप्रणाली, इतिहास और लोकतांत्रिक मूल्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी तथा शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन और योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेष रूप से, प्रतिभागियों को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला द्वारा संबोधित किया गया, जिन्होंने युवाओं को लोकतांत्रिक संस्थाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने और संवैधानिक मूल्यों के पालन पर बल दिया।
नील यक्ष बोरा ने उत्तराखंड और पंतनगर विष्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने पर डा. अमित केसरवानी, स्टाफ काउंसलर, साहित्य सोसाइटी का व्यक्तिगत रूप से हार्दिक आभार जताया, जो अपने अथक प्रयासों से पंतनगर  विश्वविद्यालय  के चुनिंदा और सर्वश्रेष्ठ छात्रों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करवा रहे हैं। डा. केसरवानी ने कहा ये गर्व की बात है कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र सर्वश्रेष्ठ मंचों पर अपने वक्तव्य को साझा कर रहे हैं और ये प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. आनंद सिंह जीना और अन्य संकाय सदस्यों ने भी इस अभूतपूर्व सफलता की हार्दिक बधाईयां दीं।

Ad Ad
To Top