उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) पंतनगर विश्वविद्यालय की एथलीट डॉ. पूनम त्यागी का चयन, चेन्नई में भारत का करेगी प्रतिनिधित्व ।

पंतनगर विश्वविद्यालय की एथलीट डॉ. पूनम त्यागी का चयन, चेन्नई में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

पंतनगर-: 23वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का अयोजन 05 से 09 नवम्बर, 2025 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई तमिलनाडु में होगा, जिसमें पंतनगर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा अनुभाग की सह निदेशक डा. पूनम त्यागी (एथलेटिक्स) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। डा. पूनम त्यागी एथलेटिक्स में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की कप्तान/चैंपियन, लखनऊ विश्वविद्यालय चैंपियन (02 गोल्ड मैडल), यू.पी. कैप्टन, यूएमसीए रजत पदक (400 मी0) रेस स्थान नेहरू स्टेडियम दिल्ली, स्कूल नेशनल मेडलिस्ट एवं यूपी ओलंपिक 800 मी0 गोल्ड मेडलिस्ट उपलब्धियां प्राप्त की। यह पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है और सभी ने उन्हें बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top