उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पंतनगर किसान मेले का होगा आयोजन. इस तारीख को लगेगा पंतनगर किसान मेला ।।

25वें राज्य स्थापना दिवस पर पंतनगर विश्वविद्यालय में भव्य किसान सम्मेलन का होगा आयोजन।

रुद्रपुर,-:राज्य स्थापना के 25 वर्ष रजत जयंती के अवसर पर 1 नवंबर से 9 नवंबर तक प्रदेश भर में विभिन्न वृहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य स्थापना के अवसर पर पंतनगर विश्वविद्यालय में आगामी 7 नवंबर को भव्य किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। भव्य किसान सम्मेलन कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु माननीय मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्राम्य विकास व प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में पंतनगर विश्वविद्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) डीएफओ डायरी – फायर वारियर्स’ की हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस, हर्षिता ने साझा किए फिल्म के प्रेरक पहलू ।।

माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य का 25 वां स्थापना दिवस मनाना हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा बहुत संघर्षों के बाद हमें उत्तराखंड राज्य मिला है, हम सबको मिलकर राज्य को आगे बढ़ाना है वह सर्वागींण विकास करना है। माननीय मंत्री ने कहा कि किसान सम्मेलन कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, मत्स्य, डेरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी व पंतनगर विश्वविद्यालय के समन्वय के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि किसान सम्मेलन में प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री भारत सरकार एवं सभी विभागों के लाभार्थी व प्रगतिशील किसान प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में लगे भूकंप के झटके,

मा0 मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पंतनगर विश्वविद्यालय स्टेडियम का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा कृषक सम्मेलन में 25 से 30 हजार लोग प्रतिभागी करेंगे। कृषक सम्मलेन में वृहद विभागीय प्रदर्शिनी भी लगाई जायेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कृषक सम्मेलन में 25 सालों की उपलब्धियॉं व अगले 25 सालों का रोड़ मैप बताया जाने के निर्देश सचिव कृषि ने अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अफीम के साथ एक गिरफ्तार,पुलिस एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई।।

बैठक में सचिव कृषि डा0 सुरेन्द्र नारायण पांडे, सचिव ग्राम्य विकास धीरज गर्ब्याल, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय डा0 मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंणीकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के डैम वी0एस0 चलाल, वित्त नियंत्रक आभा गर्खाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उपनिदेशक मंडी निर्मला बिष्ट सहित कृषि, उद्यान, मत्स्य, डेरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी व पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top