उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)नकली दवाइयों का गोरखधंधा उजागर – मास्टरमाइंड सहित अब तक 6 गिरफ्तार, हिमाचल से प्रिंटिंग प्रेस मालिक भी दबोचा

नकली दवाइयों का गोरखधंधा उजागर – मास्टरमाइंड सहित 6 गिरफ्तार, हिमाचल से प्रिंटिंग प्रेस मालिक भी दबोचा

देहरादून-: उत्तराखण्ड एसटीएफ ने नकली जीवन रक्षक दवाइयों का गोरखधंधा करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ताजा कार्रवाई में टीम ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी से प्रिंटिंग प्रेस मालिक विजय कुमार पाण्डेय (58) को दबोच लिया, जो नामी कंपनियों की दवाइयों की नकली पैकिंग तैयार करता था।

कैसे चलता था धंधा?

एसटीएफ के अनुसार, आरोपी ब्रांडेड दवा कंपनियों की हूबहू नकली पैकिंग बनाकर जीवन रक्षक दवाइयों को बाजार में बेचते थे। इन नकली दवाइयों के इस्तेमाल से लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडराता था, वहीं सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

गिरोह का खुलासा तब हुआ जब जून में एसटीएफ ने पहली गिरफ्तारी कर भारी मात्रा में नकली रैपर, आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड बरामद किए थे। इस मामले में अब तक 5 अभियुक्त – संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और पंकज शर्मा – गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

प्रेस मालिक था सप्लायर

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान. 147 वाहनो पर कार्रवाई।

पूछताछ में आरोपी नवीन बंसल ने बताया कि वह नकली दवाइयों की स्ट्रिप बनाने के लिए एल्यूमिनियम फॉयल पर ब्रांडेड कंपनियों का नाम और क्यूआर कोड प्रिंट करवाता था। इसके लिए वह बद्दी के S.V. Foil कंपनी के मालिक विजय कुमार पाण्डेय से संपर्क करता था। यही पाण्डेय आरोपी को पैकिंग सामग्री उपलब्ध कराता था।

एसटीएफ ने विजय कुमार पाण्डेय को 20 अगस्त को बद्दी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नकली पैकिंग सामग्री उपलब्ध करा रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और कंपनियों की भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: विजय कुमार पाण्डेय

पिता का नाम: धनेश्वर कुमार पाण्डेय

स्थायी पता: ग्राम कमलापति पट्टी, थाना हरलाकी, जिला मधुबनी, बिहार

वर्तमान पता: नालागढ़, बद्दी, हिमाचल प्रदेश

उम्र: 58 वर्ष

एसएसपी एसटीएफ का बयान

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नकली दवा कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी। गिरोह की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है और इस अपराध से जुड़े हर व्यक्ति को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top