उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) मृग की कस्तूरी के साथ एक गिरफ्तार.

अधीक्षक,उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति-एक वन्य जीव तस्कर को 01 हिरण की कस्तूरी व 02 हिरण के पंजों के साथ किया गया गिरफ्तार ।।
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना को अंजाम तक पहुंचाते हुए 01 वन्य जीव तस्कर को देहरादून जनपद के विकासनगर थाना क्षेत्र से किया गया गिरप्तार।

देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार उत्तराखंड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुक्रम में ’एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है की वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।* इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम से वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर दिनांक 06.11.2024 को जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से 01 वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद कस्तूरी हिरण (वजन 25.62 ग्राम)व 02 अदद हिरण के पंजों की खाल( जिनकी लम्बाई क्रमश: लगभग 22 सेमी और 18 सेमी) बरामद किए गए।
उक्त मामले में एसपी एसटीएफ श्री चंद्र मोहन सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली थी कि विकासनगर देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगो तथा खाल की अवैध तस्करी हो रही है, जिसे उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से मेैनुवली डेवलप किया गया,जिस पर दिनांक 06.11.2024 को विकासनगर क्षेत्र में शक्ति नहर पुल नम्बर 2 के पास लगे टीन शेड्स के पास से एक व्यक्ति को गिरप्तार किया गया है जिसने अपना नाम कृष्ण कुमार पुत्र जयप्रकाश बताया और उसके कब्जे से 01 कस्तूरी व 02 पंजों के साथ गिरफ़्तार किया गया, उक्त कस्तूरी व पंजों को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना विकासनगर देहरादून में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री चंद्र मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि अभियुक्त से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ द्वारा इस मामले मेें गहनता से छानबीन की जा रही है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी। वन विभाग से भी जानकारी की जा रही है।
एसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. कृष्ण कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम लारा नौगांव जिला उत्तरकाशी हाल निवासी विजय कॉलोनी हर्बटपुर विकासनगर देहरादून उम्र 52 वर्ष
यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) चार जनपदों में बरसात के बाद बदला मौसम का मिजाज, यहां हुई सबसे अधिक बरसात, जाने देश भर की मौसम अपडेट।।

बरामदगी का विवरण-’
01 अदद कस्तूरी हिरण (वजन 25.62 ग्राम)व 02 अदद हिरण के पंजे ( जिनकी लम्बाई क्रमश: लगभग 22 सेमी और 18 सेमी) बरामद किए गए।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-

  1. निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट 2. उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट 3. अ.उ.नि. हितेश कुमार 4. हेका अर्जुन सिंह रावत 5. हे.का. वीरेंद्र नौटियाल 6. हे.का. कैलाश नयाल 7. का. देवेंद्र कुमार 8. का. अनिल कुमार 9. का. सितांशु कुमार
    डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ थाना विकासनगर से पुलिसकर्मी-
    उ. नि. सनोज कुमार 2. का. चमन सिंह चौहान
Ad
To Top