उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)लालकुआं आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में बंदूक के साथ लूटपाट करते एक गिरफ्तार।।

बड़ी खबर

बरेली-: Uttrakhand City news com पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर चलने वाली गाड़ी संख्या 15059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी बी-2 कोच में यात्रियों के साथ बंदूक दिखाकर लूटपाट करते हुए एक अपराधी पकड़ा गया। अपराधी के पास से बरामद

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सीएम धामी के सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम आया सामने. केंद्र ने महत्वपूर्ण धनराशि की स्वीकृत ।।

दस्तावेजों को जाँचने के उपरांत पता चला कि अपराधी नाम प्रज्जवलित सिन्हा पुत्र संजय सिन्हा, पता पावर हाउस काॅलोनी पल्ला, नं. 03 बाल विद्या निकेतन, फरीदाबाद, हरियाणा-121003 का स्थाई निवासी है। अपराधी के पास एक बंदूक के साथ एक बैग भी था, जिसमें पाँच एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा बहुत सारी नशे की दवाईयाँ पायी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आपदा से खराब हुई सड़के दो जनपदों में रूट डायवर्ट ।।

उक्त अपराधिक घटना की सूचना मिलते ही गाड़ी में तैनात मुख्य वाणिज्य टिकट कलेक्टर, लालकुआँ श्री जितेन्द्र केसरी ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं बहादुरी का परिचय देते हुए अपराधी को पकड़ने के साथ-साथ ट्रेन के कोच में मौजूद यात्रियों के जान-माल का खतरा होने से बचाकर सुरक्षा प्रदान की तथा उक्त अपराधी को उसके सामान सहित जी.आर.पी., मुरादाबाद को सुपुर्द किया।

Ad
To Top