उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) धनतेरस पर अग्रवाल ऑटो जोन का भव्य तोहफा. 51 वाहनों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी ।।

धनतेरस पर अग्रवाल ऑटो जोन का भव्य तोहफा — 51 वाहनों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी गईं

हल्द्वानी। धनतेरस के शुभ अवसर पर अग्रवाल ऑटो जोन (अधिकृत डीलर, अशोक लेलैंड हेवी व्हीकल्स) में उत्सव जैसा माहौल रहा। इस अवसर पर कंपनी द्वारा एक साथ 51 वाहनों की डिलीवरी ग्राहकों को की गई, जिससे परिसर में उल्लास और हर्ष का वातावरण छा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) देसी शराब की कैंटीन में वसीम ने करी थी फायरिंग, गिरफ्तार ।

इस विशेष मौके पर LSC Infratech Ltd. के हरिओम शर्मा और नरेश ऋषि को 12 वाहनों की चाबियां सौंपी गईं। वहीं सितारगंज यूनियन को भी 12 वाहनों की डिलीवरी दी गई। इसके अलावा अंबिका स्टोन क्रेशर को दो वाहनों की चाबियां दी गईं। साथ ही GS Matiyani & Sons, राज लक्ष्मी ट्रेडर्स, हरीश सिंह बिष्ट समेत कई प्रतिष्ठित ग्राहकों को भी वाहनों की डिलीवरी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) इस दिन बंद हो रहे हैं श्री केदारनाथ धाम के कपाट, हुई बैठक।

इस अवसर पर अग्रवाल ऑटो जोन के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने कहा कि,

“धनतेरस के इस पावन पर्व पर हमारे ग्राहकों को नई गाड़ियों की सौगात देना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अग्रवाल ऑटो जोन सदैव अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा, गुणवत्ता और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

कार्यक्रम में अशोक लेलैंड के एरिया सेल्स मैनेजर पियूष वर्मा, सेल्स मैनेजर नरेश भट्ट, योगेंद्र कुमार सक्सेना, विजय लोशाली, हेमंत सवाल और राजीव सैनी सहित कंपनी के कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top