उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) डीएम के निर्देश सहायक विकास अधिकारी पर मुकदमा दर्ज,मचा हड़कंप।।

Uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड से सबसे बड़ी खबर आ रही है जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया हैद्रोह, जालसाजी एवं भ्रष्टाचार के पोषकों पर किसी भी कार्यवाही से गुरेज नहींः डीएम

देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)धामी सरकार की सख्ती, क्रिसमस–नववर्ष पर होटल-रेस्टोरेंट और मिठाई प्रतिष्ठानों पर चलेगा विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान ।

डीएम सविन बंसल के जनपद में असवेंदनशील, भ्रष्ट लोक सेवकों के लिए कोई जगह नही,

जिला प्रशासन की कार्यशैली में आया बदलाव, हो रहें त्वरित एक्शन कड़ी कार्यवाही

उच्च अधिकारियों को गुमराह करने, आदेशों की अहवेलना व तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तथा शासकीय धन का नियम विरूद्ध उपयोग एवं वित्तीय अनियमिता पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के विरूद्ध संगीन धराओं में प्राथमिकी दर्ज, साथ ही सेवा व्यवधान के आदेश।
उच्च अधिकारियों को गुमराह करने, आदेशों की अहवेलना व तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तथा शासकीय धन का नियम विरूद्ध उपयोग एवं वित्तीय अनियमिता पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के विरूद्ध संगीन धराओं में प्राथमिकी दर्ज, साथ ही सेवा व्यवधान के आदेश।

Ad Ad
To Top