उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नैनीताल) विद्यालयों में बच्चों के दाखिले पर हुई गिरावट पर केंद्र सरकार शिक्षा विभाग से मांगा जवाब. सरकारी के साथ जनपद के नामचीन विद्यालयों में बच्चों ने नहीं लिए दाखिले ।।

नैनीताल जिले के 38 विद्यालयों में 2022-23 के शैक्षणिक सत्र की तुलना में शैक्षिक सत्र 2023-24 में विद्यालयों में बच्चों के (एडमिशन) नामांकन में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है।

भारत सरकार के स्तर पर जिले के 38 विद्यालय चिन्हित किये गये हैं जिनमें शैक्षिक सत्र 2022-23 की तुलना में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 50 या 50 से अधिक बच्चों के नामांकन में गिरावट दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सिंघाड़ा बनेगा महिलाओं के लिए बड़ा रोजगार.डीएम ने सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट जल्द प्रारंभ करने के दिए निर्देश।।

भारत सरकार की ओर से सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर इस विषय के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए राज्य परियोजना कार्यालय,समग्र शिक्षा से विद्यालयवार कारण सहित आख्या आगामी 7 जुलाई तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के पास आया बड़ा गवन मामला. दंपति ने ठग लिए करोड़ों रुपए ।

नामांकन में सर्वाधिक 230 बच्चों की गिरावट हल्द्वानी विकासखंड के अंतर्गत गैर शासकीय विद्यालय आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल में दर्ज की गई है।जबकि जिले के हल्द्वानी विकासखंड में सर्वाधिक 17 विद्यालयों में न्यून नामांकन की स्थिति बनी है।

सूची में हल्द्वानी व नैनीताल के नामचीन स्कूल बियरशिवा नैनी वेली, आनंदा एकेडमी, सेंट मैरीज नैनीताल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य से जो भी करेगा एमबीबीएस उसे पांच परिवार लेने होंगे गोद. जल्द होगी SOP तैयार. सौ स्टूडेंट के व्हाइट कोर्ट सेरेमनी में खिले चेहरे.

गत वर्ष के शैक्षणिक सत्र की तुलना में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में हुए न्यून नामांकन का खुलासा जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, नैनीताल की ओर से बेतालघाट विकासखंड को छोड़कर जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं उप शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र से हुई है।

Ad
To Top