पुरानी दिल्ली यमुना ब्रिज पर यातायात बाधित, उत्तराखंड आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट
। पुरानी दिल्ली यमुना ब्रिज संख्या-249 पर यातायात निरस्त किए जाने के कारण उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल से संचालित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके चलते उत्तराखंड आने-जाने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रद्द की गई ट्रेनें
14303 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस (03 सितम्बर)
12035 पूर्णागिरि जनशताब्दी (03 सितम्बर)
54307 मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर (03 सितम्बर)
54308 दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर (07 सितम्बर)
डायवर्ट की गई ट्रेनें
12037 सिद्धबली जनशताब्दी – डायवर्ट होकर जाएगी (SBB–NDLS–DLI मार्ग से)
19032 योगा एक्सप्रेस (यमुनानगर–साबरमती) – डायवर्ट (SBB–NDLS–DEE)
14312 आला हजरत एक्सप्रेस – डायवर्ट (DEE–NDLS–SBB)
14206 दिल्ली–अयोध्या एक्सप्रेस – डायवर्ट (DLI–NDLS–SBB)
14208 पद्मावत एक्सप्रेस – डायवर्ट (DLI–NDLS–SBB)
15013 रानीखेत एक्सप्रेस – डायवर्ट (DEE–NDLS–SBB)
14041 मसूरी एक्सप्रेस – डायवर्ट (DLI–NDLS–SBB) शकूर बस्ती
54076 दिल्ली–बरेली पैसेंजर – डायवर्ट (DLI–NDLS–SBB) शकूर बस्ती
15909 अवध–आसाम एक्सप्रेस – डायवर्ट (SBB–NDLS–SSB) शकूर बस्ती
03311 धनबाद–चंडीगढ़ स्पेशल – डायवर्ट (MB–SRE–UMB)
टर्मिनल परिवर्तन
15035 दिल्ली–काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – अब ANVT (आनंद विहार टर्मिनल) से चलेगी
15036 काठगोदाम–दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – अब ANVT (आनंद विहार टर्मिनल) पर पहुंचेगी
उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें और आवश्यकता पड़ने पर रेलवे हेल्पलाइन या संबंधित स्टेशन से संपर्क करें।
 
 
 
 
 
 


 
											 
																								
 
						 
						 
						


 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									