उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)कुदरत का कहर. बादल फटा 10 लोग लापता, येलो अलर्ट जारी, देखें मौसम और चमोली की अपडेट, अपनों को तलाशते लोग (वीडियो)।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य में मौसम कहर बरपा रहा है उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर देहरादून, ,और टिहरी के बाद चमोली में भी बुधवार रात्रि को मौसम ने विकराल रूप धारण कर भारी तबाही मचाई है लेकिन इसके बाद भी मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए राज्य में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है l


मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर गुरुवार को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरि‌द्वार, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है । जबकि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर

होने की संभावना थे मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग में शुक्रवार 19. सितंबर को भी येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने तथा राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक.CS ने कार्बन क्रेडिट को लेकर दिए बड़े निर्देश ।।

20 सितंबर को मौसम विभाग ने राज्य के गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार जनपदों में एवं कुमाऊ मंडल के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने तथा 21. सितंबर को राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है । वही मौसम विभाग ने 22. सितंबर को राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) आईटीआई प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ी ।।

चमोली अपडेट अपनों को तलाशतेलोग

प्रारंभिक सुचना के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली मे और ग्राम धुरमा में भारी वर्षा के कारण मलबा आने से कुल 10 लोगों के लापता की सूचना

प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पंहुच गयी है।

एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बारिश की चेतावनी इन विकास खण्डों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ।।

सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं।

तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना

ग्राम कुंतरी लगा फाली में
1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)

2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)

3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)

5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40)

6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)

7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)

तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।
1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)

Ad
To Top