उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (लेखा) सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारम्भिक परीक्षा की बड़ी अपडेट की जारी।।

Ad

Uttarakhand city news उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ‘उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा) / सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारम्भिक परीक्षा-2024’ का परिणाम घोषित किया गया था। जिसके तहत प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन विभागवार / पदवार वरीयता एवं मुख्य परीक्षा का शुल्क दिनांक 20 जून, 2025 से 04 जुलाई, 2025 तक भरना सुनिश्चित करना होगा। मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा न करने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन विज्ञापन के बिन्दु संख्या-17 (ख) (1) के क्रम में निरस्त कर दिया जायेगा। उक्तांकित निर्धारित तिथि के पश्चात अभ्यर्थियों को विभागवार / पदवार वरीयता भरने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. यहां हुई 16 नामांकन पत्रों की बिक्री ।।

3- आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन विभागवार / पदवार वरीयता एवं मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने वाले समस्त अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 10 जुलाई, 2025 को प्रातः 9:30 बजे से परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में किया जायेगा। उक्तांकित अभिलेख सत्यापन में उपस्थित एवं तद्नुसार अर्ह होने वाले अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक डेयरी परीक्षा योजना की जारी की बड़ी अपडेट ।।

4- अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के दिवस आयोग कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध चैक लिस्ट के अनुसार प्रपत्र-2, प्रपत्र-3, प्रपत्र-4 को सम्यक रूप से भरते हुए उसके साथ ऑनलाइन विभागवार / पदवार वरीयता एवं मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने के पश्चात आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त समेकित ऑनलाइन आवेदन पत्र (Consolidated Online Application Form) जिसमें विभागवार / पदवार वरीयता एवं मुख्य परीक्षा के शुल्क का उल्लेख है, को अपने स्वहस्ताक्षरित अभिलेखों के साथ 02 प्रतियों में उपलब्ध करवाया जाना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में पृथक से सूचना प्रेषित नहीं की जायेगी।

To Top