उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)अब उत्तराखंड को दो और मिली एक्सप्रेस ट्रेन.

Uttarakhand City news dehradun

समर स्पेशल गाड़ियों का संचालन । बढ़ते पर्यटकों और यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है ।।

यात्रियों की सुविधा हेतु हरिद्वार-दिल्ली के मध्य समर स्पेशल गाड़ी संख्या 04328 /04327 एवं हरिद्वार – लखनऊ के मध्य समर स्पेशल गाड़ी संख्या 04330/04329 का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उत्तराखंड) निर्विरोध चुने गए थे ग्राम प्रधान, फांसी लगाकर की आत्महत्या।।

(1) गाड़ी संख्या 04328 का हरिद्वार से दिल्ली तक एवं गाड़ी संख्या 04327 का दिल्ली से हरिद्वार तक दिनांक 18 जून 2025 से 20 जून 2025 तक दोनों तरफ से प्रतिदिन कुल 03 -03 फेरों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04328 /04327 में सामान्य, स्लीपर एवं वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे।
गाड़ी संख्या 04328 /04327 में हरिद्वार से दिल्ली के मध्य दोनों तरफ से रूड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, मोदीनगर, गाजियाबाद एवं दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर देहरादूनयुवा अवस्था में अपराध एक गिरफ्तार दो फरार

(2) समर स्पेशल गाड़ी संख्या 04330 का हरिद्वार से लखनऊ तक दिनांक 18 जून 2025 एवं 20 जून 2025 को कुल दो फेरों का संचालन किया जाएगा तथा गाड़ी संख्या 04329 का लखनऊ से हरिद्वार के लिए दिनांक। 19 जून 2025 एवं 21 जून 2025 को कुल दो फेरों का संचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04330 एवं 04329 में स्लीपर एवं सामान्य कोच लगाए जाएंगे।
गाड़ी संख्या 04330 एवं 04329 का हरिद्वार से लखनऊ के मध्य दोनों तरफ से लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, संडीला स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।

       
Ad
To Top