अल्मोड़ा

बड़ी खबर (उत्तराखंड) शिक्षा विभाग में अब यह आदेश हुआ लागू ।।

Uttarakhand City news.com शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है नैनीताल जिले के प्राथमिक शिक्षा विभाग अंतर्गत अब किसी भी स्तर से कोई सम्ब्दिकरण लागू नहीं होगा और किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी शिक्षक अथवा कार्मिक को मूल कार्यालय से अन्यत्र कार्ययोजित नहीं किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एचबी चंद की ओर से गुरुवार को इस आशय से संबंधित आदेश जारी हो चुके हैं।
आदेशानुसार यदि किसी शिक्षक अथवा कार्मिक को ६ सितम्बर से पूर्व महानिदेशक स्तर से कार्ययोजित किए जाने की अनुमति दी गई हो तो ऐसे प्रकरणों पर आदेश क्रियान्वयन किए जाने से पूर्व सक्षम स्तरों के माध्यम से प्रकरणों पर अनिवार्य रूप से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से अनुमति प्राप्त की जाएगी।इसके अलावा जिला अंतर्गत अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए समस्त प्रकार की कार्यव्यवस्था और सम्ब्दिकरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

To Top