उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) अब सभी स्कूलों को जारी हुए यह बड़े आदेश ।।

Uttarakhand city news नैनीताल जिले के सभी स्कूलों के संचालकों के लिए मतलब की खबर आ रही है लिए गए निर्णय के बाद अब 15 अक्टूबर तक ग्रीष्मकालीन समय सारिणी पर स्कूलों का संचालन किया जाएगा ।।

हल्द्वानी। लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए नैनीताल जिले के विद्यालयों के संचालन समय में बड़ा बदलाव किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविन्द राम जायसवाल ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी मान्यता प्राप्त एवं प्राइवेट विद्यालय अब 15 अक्टूबर 2025 अथवा अर्द्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम की तिथि (जो भी पहले हो) तक ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(चंपावत)चूका क्षेत्र बनेगा वेडिंग डेस्टिनेशन, माँ पूर्णागिरी रोपवे का कार्य गतिमान : सीएम ।।

यह निर्णय राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला मंत्री डिगर सिंह पडियार द्वारा दिए गए अनुरोध पत्र और जिलाधिकारी नैनीताल की संस्तुति के बाद लिया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए फिलहाल विद्यालयों का समय बढ़ती गर्मी की परिस्थितियों के अनुसार ही रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)आईआईटी रुड़की ने एंटीना गेन तकनीक का दिया लाइसेंस, उद्योग-अकादमिक साझेदारी को नई दिशा

सीईओ नैनीताल ने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी विद्यालय प्रमुख इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, निदेशक माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा, मण्डलीय अपर निदेशक एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) लालकुंआ नगर पंचायत को स्वच्छता में मिला बड़ा सम्मान – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित ।।

15 अक्टूबर तक सभी विद्यालय ग्रीष्मकालीन समय पर चलेंगे।

आदेश जिले के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी विद्यालयों पर लागू।

निर्णय डिगर सिंह पडियार के अनुरोध और जिलाधिकारी की संस्तुति पर लिया गया।

Ad
To Top