उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब एक और मेले की तैयारी.

उत्तराखंड सिटी न्यूज़ जिलाधकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आगामी 30 मार्च से काशीपुर में प्रारम्भ होने वाले मॉं बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में बैठक आहुत की गयी। जिलाधिकारी ने मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी काशीपुर के निर्देश दिये कि मेला क्षेत्र में जो भी बैरिकेटिंग आदि कार्य कराये जाने है उसके लिए अभी से टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाये व पर्याप्त सीसी टीवी कैमरे भी लगाये जाये। उन्होने मेलाधिकारी को निर्देश दिये कि समय से मॉ बाल सुन्दरी देवी मंदिर व मोटेश्वर महादेव मंदिर की रंगाई-पुताई का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त काशीपुर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान साफ-सफाई एवं पर्याप्त मोबाईल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होने अशिशासी अभियंता सिचांई को निर्देश दिये कि मेले क्षेत्रान्तर्गत सभी नहरों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बना कर मेले में स्वास्थ्य सेवाओं की भी व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले में शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) आज और कल इन जनपदों में वर्षा और हिमपात।।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त संजय दत्त कापड़ी, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय कुमार आदि मौजूद थे।

To Top
-->