उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) अब गुजरात से उत्तराखंड को एक और विशेष ट्रेन, आरक्षण प्रारंभ ।।

त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए खुशखबरी, साबरमती-से उत्तराखंड के बीच चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद। आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने साबरमती और हरिद्वार के बीच त्यौहार विशेष एसी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन का संचालन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य खनन तत्परता सूचकांक. केंद्र से मिला पुरस्कार. मिलेगी बड़ी धनराशि ।।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, गाड़ी संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती एसी स्पेशल केवल सप्ताह में दो दिन चलेगी।

  • गाड़ी संख्या 09425 (साबरमती से हरिद्वार) हर बुधवार और शनिवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09426 (हरिद्वार से साबरमती) हर गुरुवार और रविवार को संचालित होगी।

अक्टूबर माह में दोनों दिशाओं में कुल 10 फेरे और नवम्बर माह में 18 फेरे होंगे। ट्रेन में कुल 16 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) देहरादून. हरिद्वार.ऋषिकेश. से 6 पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट ।।

मुख्य स्टेशन व समय सारणी:
यह स्पेशल ट्रेन साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 09425 साबरमती से प्रस्थान समय सुबह 8:50 बजे, हरिद्वार आगमन समय अगले दिन सुबह 5:30 बजे रहेगा।
  • गाड़ी संख्या 09426 हरिद्वार से रात 9:40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:50 बजे साबरमती पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) दीवाली के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर ।।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट समय से बुक कर लें, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top