उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)अब रामनगर से लंबी दूरी की एक और ट्रेन, मिला एक्सटेंशन ।।

Uttarakhand City news अमृत भारत एक्सप्रेस तथा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने के कारण अनेक एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में विस्तार भी किया गया है इसी तरह नव वर्ष 1 जनवरी से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को विस्तार भी किया गया है जिसमें कासगंज से काशीपुर जाने वाली ट्रेन अब रामनगर तक जाएगी ।
रेलवे द्वारा जारी अधिकृत खबर के अनुसार 55307 जो कासगंज से 1:40 पर दिन में चलती थी अब वह ट्रेन काशीपुर के बाद रामनगर तक संचालित की जाएगी। इसी तरह अब वापसी में यह ट्रेन सुबह 4:40 पर 55308 कासगंज-काशीपुर-कासगंज सवारी गाड़ी का संचालन होगा जो दिन में 1:30 पर कासगंज पहुंचेगी जिससे लंबी दूरी की ट्रेन मिलने से लोगों को बड़ी राहत होगी ।।

Ad Ad
To Top