उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)धन के अभाव में नहीं रुकेगा सीतापुर. लखीमपुर.पीलीभीत रेलखंड पर काम. मिला और बजट. काठगोदाम तक जल्द दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन. जुड़ेगा यह रेलखंड गोरखपुर से।

पूर्वोत्तर रेलवे में रेल परियोजनाओं को और गति देने के लिए रेल बजट में बड़ा प्रावधान किया गया है गोरखपुर से काठगोदाम तक एक नए रूट को और तेजी से विकसित करने के लिए इस रेल बजट मे लखनऊ-पीलीभीत वाया सीतापुर, लखीमपुर (262.76 किमी.) के शेष कार्यों हेतु- रू 10 करोड़ रुपए का और प्रावधान किया गया है जिससे 2012 से बंद चल रही लखनऊ लखीमपुर पीलीभीत वाया भोजीपुरा काठगोदाम रेल खंड पर जल्द कार्य और गति से संपन्न इस बजट सत्र में किया जा सकेगा इसके बाद यह रेलखंड काठगोदाम से सीधा जुड़ जाएगा।
बजट 2024-25 की पूर्वोत्तर रेलवे के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश को रिकार्ड रू 19,575 करोड़ का बजट आवंटन हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे को कुल रू 5,813.20 करोड़ आवंटित किएगए है।
पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिये बजट में पर्याप्त निधि का आवंटन किया गया है।

  • नई लाइन निर्माण हेतु रू 1,025 करोड़ आवंटित।
    सहजनवा-दोहरीघाट (81.17 किमी.) हेतु- रू 110 करोड़।
    आनन्द नगर-घुघुली वाया महाराजगंज (50 किमी.) हेतु- रू 235 करोड़।
    गाजीपुर-तारीघाट हेतु- रू 50 करोड़।
    बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर (तुलसीपुर) (80 किमी.) हेतु रू 620 करोड़।
  • आमान परिवर्तन हेतु रू 30.24 करोड़ आवंटित।
    बहराइच-नानपारा-नेपालगंज (56.15 किमी.) हेतु- रू 05 करोड़।
    लखनऊ-पीलीभीत वाया सीतापुर, लखीमपुर (262.76 किमी.) के शेष कार्यों हेतु- रू 10 करोड़।
  • दोहरीकरण एवं तीसरी लाइन निर्माण हेतु रू 1,057.20 करोड़ आवंटित।
    गोरखपुर-वाल्मीकिनगर (87 किमी.) दोहरीकरण हेतु- रू 310 करोड़।
    छपरा-बलिया (65 किमी.) दोहरीकरण हेतु- रू 25 करोड़।
    रोजा-सीतापुर छावनी-बुढ़वल (180.77 किमी.) दोहरीकरण हेतु- रू 19.60 करोड़।
    वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज (120.20 किमी.) दोहरीकरण हेतु- रू 100 करोड़।
    फेफना-इन्दारा, एवं मऊ-शाहगंज (150.28 किमी.) दोहरीकरण हेतु- रू 150 करोड़।
    डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर छावनी-कुसम्ही- तीसरी रनिंग लाइन व गोरखपुर-नकहा जंगल- दूसरी रनिंग लाइन (21.15 किमी.) हेतु- रू 18.10 करोड़।
    भटनी-औंड़िहार (125 किमी.) दोहरीकरण हेतु- रू 150 करोड़।
    बुढ़वल-गोंडा- तीसरी लाइन (61.72 किमी.) हेतु- रू 225 करोड़। इस बजट में रखे गए हैं।
Ad
To Top