उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, उत्कृष्ट कार्य करने पर किया ग्रुप डी कर्मचारियों को सम्मानित।।

उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुरादाबाद मण्डल द्वारा श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य पर मण्डल में कार्यरत ग्रुप-डी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया ।
पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 01 मई को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया जाता है। शनिवार को उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (NRWWO), मुरादाबाद मण्डल द्वारा रेलवे ऑफिसर्स क्लब, ने कार्यक्रम का आयोजन कर मण्डल में कार्यरत ग्रुप-डी रेल कर्मचारियों को उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (NRWWO), मुरादाबाद मण्डल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया ।
भारतीय रेलवे के गैंगमैन, ट्रॉलीमैन, गेटमैन,ओएचई खलासी और सिग्नल मेंटेनेंस कैडर आदि रेलवे कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। सिस्टम के सुचारू रूप से संचालन में उनकी अहम् भूमिका रहती है I जिसको ध्यान में रखते हुए सभी कैडर के ऐसे निष्ठावान, समर्पित और मेहनती 33 ग्रुप-डी रेल कर्मचारियों को उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ,मुरादाबाद मण्डल की अध्यक्षा डॉ श्वेता रघुवंशी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती किरन सिंह, सचिव डॉ भानुप्रिया वधावन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ इन्द्रजीत कौर, कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति एवं मुरादाबाद मण्डल की सभी महिला सदस्या कार्यक्रम में उपस्थित रहीं I

To Top