उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तरकाशी) दिवंगत पत्रकार राजीव के घर पहुंचे सूचना महानिदेशक. दिया भरोसा. एसआईटी करेगी जांच ।।

दिवंगत पत्रकार राजीव प्रताप के परिजनों से मिले सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, सरकार ने दिलाया हर सम्भव सहयोग का भरोसा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्त किया शोक, निष्पक्ष जांच के लिए गठित एसआईटी करेगी हर पहलू से जांच

संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह

उत्तरकाशी।

वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत राजीव प्रताप के निधन के बाद राज्य सरकार ने उनके परिजनों को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया है। बुधवार को सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी दिवंगत पत्रकार के दीपनगर स्थित आवास पहुँचे और शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर तरह से मदद सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जानवरों के लिए अब दो विभाग तलाशेंगे पानी ।।

सूचना महानिदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट की हैं और इस घटना की गहन व निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि मामले की सच्चाई पूरी पारदर्शिता से सामने लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जब दुकानदार ने गलती से गजक के डिब्बे में रखी ढाई लाख की रकम दे दी महिला को ।।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है। यह टीम उत्तरकाशी के पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में गठित की गई है, जो हर पहलू से जांच करेगी। अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जाएगी ताकि किसी भी तरह की शंका की गुंजाइश न रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह-सुबह किसान बन डीएम पहुंचे खेत,की धान कटाई ।।

पत्रकार जगत में राजीव प्रताप के निधन से गहरा शोक व्याप्त है। पत्रकार संगठनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है। अब राज्य सरकार की ओर से गठित एसआईटी से उम्मीदें बंधी हैं कि जल्द ही इस प्रकरण की सच्चाई सामने आएगी और परिवार को न्याय मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top