नगर निगम हल्द्वानी
Uttarakhand city news Haldwani हल्द्वानी में मेयर पद का लिये 18 फॉर्म बिके और एक ने नामांकन किया। वहीं दूसरी और सभासद के लिए 266 फॉर्म की बिक्री हुई।
भवाली नगर पालिका
भवाली नगर पालिका में शुक्रवार को 47 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें 40 सभासद और 7 फार्म अध्यक्ष पद के लिए बिके है। एसडीएम बी सी पंत ने पॉलिका बैंकट हॉल में विभागीय अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को 40 सभासद व 7 अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र बिके है। कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की जारी अधिसूचना के अनुसार नोटिस बोर्ड में जानकारी चस्पा कर दी गई है।