Uttarakhand city news Pantnagar -: पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं नित नई बुलंदियां छू रहे हैं ऐसे ही 9 छात्र एवं छात्राओं का चयन देश की मशहूर कंपनियों में हो रहा है जिसको लेकर जहां पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं में खुशी की लहर है वही विश्वविद्यालय प्रशासन भी इन विद्यार्थियों की लगन और मेहनत को लेकर खुशी जता रहा है ।
विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय द्वारा लॉन्चड ग्लोबल लिमिटेड द्वारा साक्षात्कार के आधार विश्वविद्यालय के 9 विद्यार्थियों क्रमशः पल्लवी लोहानी, बी.एससी ऑनर्स एग्रीकल्चर; निधि पटेल, बी.एससी एग्रीकल्चर; निशा यादव, एम.एससी फूड एंड न्यूट्रिशन; महक शर्मा, बी.टेक सीएसई; प्रेक्षा रावत एवं वैष्णवी, बी.टेक एमई; शिवांश भट्ट एवं कृतिका, बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग तथा सुब्रत अग्रवाल, बी.टेक आईपीई का चयन किया गया।
चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरान्त रू. 7 लाख प्रतिवर्ष के साथ ही अन्य सुविधाएं देय होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासो की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। डा. एम.एस. नेगी निदेशक, सेवायोजन एवं परामर्ष ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी व चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बताया कि पूर्व की भॉति भविष्य में भी निदेशालय अन्य क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों के सेवायोजन हेतु प्रयासरत रहेगा।




