सेंचुरी पल्प एंड पेपर को CII क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में मिला स्पेशल अवार्ड
लालकुआं, 26 सितम्बर।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने एक बार फिर अपने नवाचार और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों से क्षेत्र का मान बढ़ाया है। रुद्रपुर में 25 सितम्बर को आयोजित CII की 38वीं क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में कंपनी ने “कचरे से संपदा (Waste to Wealth)” विषय पर उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत कर समाज को स्वच्छता और सतत विकास का संदेश दिया। इस पहल के लिए सेंचुरी को CII द्वारा स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “कचरे से संपदा केवल एक नारा नहीं, बल्कि सतत विकास की दिशा में एक अनिवार्य कदम है। यदि हम कचरे को समस्या की बजाय संसाधन मानकर उपयोग करेंगे तो यह अवसरों के नए द्वार खोलेगा।”
वहीं, श्री नरेश चंद्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लोग कचरे को बेकार न समझें, बल्कि इसे संसाधन के रूप में देखें। “जैविक कचरे से खाद और ऊर्जा, प्लास्टिक व धातुओं से उपयोगी उत्पाद तथा औद्योगिक अपशिष्ट से निर्माण सामग्री बनाकर हम स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सकते हैं।”
प्रतियोगिता में सेंचुरी की टीम से नरेश चंद्रा, सुधीर कौल, भरत पांडेय, मयंक, अजय, चन्द्र लोहनी, सुष्मिता, वंदना और चित्रा ने प्रतिभाग किया।
CII द्वारा दिया गया यह सम्मान न केवल सेंचुरी पल्प एंड पेपर की उपलब्धि है, बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

