उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में आया नया मोड़,अब कल फिर सुनवाई ।।

नैनीताल । जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव में एक मतपत्र में टेम्परिंग अथवा ओवरराइटिंग करने का आरोप लगा है।

याचिकाकर्ता की ओर से उनके अधिवक्ता ने वीडियो टेम्परिंग मतपत्र को कोर्ट को दिखाया गया । जिसके बाद मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने याचिकाकर्ता, राज्य सरकार व चुनाव आयोग के अधिवक्ताओं व अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों से ये वीडियो व सी सी टी वी देखने को कहा है। ये वीडियो व सी सी टी वी कल गुरुवार की सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में देखी जाएंगी । सी सी टी वी फुटेज व वीडियोग्राफी जो कि ट्रेजरी के लॉकर में है उसे दिखाने की व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगी ।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खण्डपीठ ने स्पष्ट किया है कि वीडियोग्राफी व सी सी टी वी कैमरे की फुटेज देखने दोनों पक्षों के तीन- तीन अधिवक्ता, चुनाव आयोग के अधिवक्ता व दोनों प्रत्याशी यानी कुल 9 लोग शामिल होंगे । इसके अलावा आसपास भीड़ को रोकने की जिम्मेदारी एस पी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र की होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला बनेगा यह पुल. 57 करोड़ सीएम धामी ने किए स्वीकृत ।।

Ad Ad Ad Ad
To Top