उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (नई दिल्ली) केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री ने उधमसिंह नगर की इस सड़क के लिए बजट किया स्वीकृत।।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 55 करोड रुपए मंजूरी मिल गई है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

श्री भट्ट ने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने की अनुरोध किया गया था। जिसके तहत आज केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त सड़क मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए 55 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का आभार जताया है श्री भट्ट ने कहा कि जल्द लंबे समय से जर्जर पड़े इस मार्ग का पुनरोर्धार होगा।

Ad Ad
To Top