कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तराखंड में जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति को दी मंजूरी
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) श्री के.सी. वेणुगोपाल (सांसद) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से स्वीकृति प्रदान की है।

यह नियुक्तियाँ “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत की गई हैं। इस अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षकों (Observers) को नियुक्त किया गया था। इन पर्यवेक्षकों ने जिलों में जाकर विस्तृत समीक्षा की, पार्टी पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से संवाद स्थापित किया और अपने विस्तृत प्रतिवेदन (रिपोर्ट) प्रस्तुत किए।

इन रिपोर्टों के अध्ययन के बाद प्रत्येक पर्यवेक्षक के साथ एक-एक कर गहन चर्चा की गई तथा वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करने के उपरांत इन नियुक्तियों पर अंतिम निर्णय लिया गया।
— के.सी. वेणुगोपाल
महासचिव (संगठन), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
कांग्रेस अध्यक्ष ने नौ नए एआईसीसी सचिवों की नियुक्ति और कुछ मौजूदा सचिवों के कार्यों का पुनर्वितरण किया
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) श्री के.सी. वेणुगोपाल (सांसद) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के नौ पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एआईसीसी सचिव (AICC Secretaries) नियुक्त किया है। ये सचिव संबंधित राज्यों के महासचिवों एवं इंचार्जों के साथ समन्वय में कार्य करेंगे।
नए नियुक्त एआईसीसी सचिव इस प्रकार हैं —
- श्री श्रीनिवास बी.वी. — गुजरात
- श्री टी.एन. प्रभापन — पुदुच्चेरी एवं लक्षद्वीप
- श्रीमती संजना जाटव — मध्य प्रदेश
- श्री सचिन सावंत — तेलंगाना
- श्रीमती रेहाना रैयाज चिश्ती — महाराष्ट्र
- सुश्री हीना कावरे — पंजाब
- श्री सूरज ठाकुर — पंजाब
- श्री जेट्टी कुसुम कुमार — ओडिशा
- श्री निवेदिथ अल्वा — तमिलनाडु
इसके साथ ही माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ मौजूदा एआईसीसी सचिवों के कार्यों का पुनर्वितरण (Work Reallocation) भी स्वीकृत किया है।
कार्य पुनर्वितरण के अंतर्गत निम्नलिखित नियुक्तियाँ की गई हैं —
- श्रीमती उषा नायडू — मध्य प्रदेश
- श्री भूपेन्द्र मरावी — झारखंड
- श्री देवेंद्र यादव — गुजरात
- श्री परगट सिंह — जम्मू एवं कश्मीर
- श्री मनोज यादव — उत्तराखंड




