Uttarakhand city news dehradun
कॉर्बेट में पहली बार दिखा ‘हॉफिंच’ पक्षी
कॉर्बेट नेशनल पार्क एक बार फिर सुर्खियों में है। ढेला जोन में पार्क कर्मियों और पर्यटकों ने हाल ही में उड़ान भरते हुए एक बेहद दुर्लभ पक्षी को देखा, जिसने वन्यजीव विशेषज्ञों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। दावा किया जा रहा है कि हॉफिंच (Hawfinch) नामक यह प्रजाति भारत में पहली बार दर्ज की गई है।
कॉर्बेट पार्क में पहले से ही 600 से अधिक पक्षी प्रजातियां दर्ज हैं, लेकिन हॉफिंच की उपस्थिति ने पार्क की पक्षी-विविधता में एक नया ऐतिहासिक अध्याय जोड़ दिया। अब तक यह पक्षी केवल यूरोप और पश्चिमी एशिया के पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता था।
जानकारी के अनुसार, इस प्रजाति को आखिरी बार सन 1908 में मुज़फ़्फ़राबाद (अब पाकिस्तान) और फिर 2017 में उसके समीपस्थ अलीआबाद क्षेत्र में दर्ज किया गया था। इसके बाद से इस पक्षी का कोई वैज्ञानिक प्रलेखित रिकॉर्ड नहीं था। ऐसे में कॉर्बेट में इसकी अचानक मौजूदगी को विशेषज्ञ असाधारण घटना मान रहे हैं।
पक्षी विशेषज्ञ मनोज शर्मा का कहना है कि यह प्रजाति मुख्य रूप से छोटे फलों और बीजों पर निर्भर रहती है। उनका मानना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसमीय परिस्थितियों में बदलाव के चलते यह पक्षी हिमालयी क्षेत्र की ओर आकर्षित हुआ है।
कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने ढेला रेंज में इस दुर्लभ पक्षी की पहली आधिकारिक sighting की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हॉफिंच के संरक्षण एवं व्यवहार अध्ययन के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है।




