Uttarakhand City News – Lalkuan
जमरानी बांध परियोजना की नहर निर्माण में लापरवाही, नहर किनारे खड़े दर्जनों पेड़ गिरने की कगार पर
– बड़ी दुर्घटना की आशंका, स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठाई
लालकुआँ।
बहु प्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत हल्द्वानी से पाहवा नदी किच्छा तक बनाई जा रही नहर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की भारी कमी उजागर हो रही है। नहर के दोनों ओर खड़े वर्षों पुराने दर्जनों पेड़ नहर की गहरी खुदाई के कारण अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई है।

सूत्रों के अनुसार आईटीबीपी कैंप से लेकर 25 एकड़ रोड तक नहर का काम तेजी से चल रहा है। कार्यदाई संस्था द्वारा JCB मशीनों से की जा रही खुदाई के चलते कई वृक्षों की जड़ें उखड़ चुकी हैं और तने झुकने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति आने-जाने वाले राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन सकती है, क्योंकि ये पेड़ किसी भी समय सड़क पर गिर सकते हैं।


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि

- नहर निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।
- मौके पर निरीक्षण या निगरानी का कोई तंत्र दिखाई नहीं दे रहा।
- यदि कोई दुर्घटना होती है, तो जिम्मेदारी तय करना मुश्किल हो जाएगा।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नहर निर्माण कार्य के दौरान
- पेड़ों की सुरक्षा,
- राहगीरों की सुरक्षा,
- तथा निर्माण स्थल की निगरानी
के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएँ, ताकि किसी संभावित बड़े हादसे को टाला जा सके।




