उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (देहरादून) राज्य की दो परियोजनाओं का नाम संशोधित,अब इस नाम से जानी जाएगी यह परियोजनाएं, देखें आदेश।।

देहरादून uttarakhand city news.com शासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए ग्राम विकास विभाग अंतर्गत संचालित होने वाली परियोजनाएं एवं राज्य पोषित योजनाओं का नाम संशोधित कर दिया है जिसके तहत रीप तथा रूलर बिजनेस इनक्यूबेटर का नाम तत्काल प्रभाव से संशोधित

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अच्छी बरसात के साथ मानसून की विदाई, अभी भी पहाड़ों में होंगी प्री मानसून की बरसात।।

करते हुए राज्यपाल ने इसकी स्वीकृति दे दी है इस तरह रोलर बिजनेस इनक्यूबेटर का नाम तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के रूप में संशोधित की गई है जबकि ग्रामीण उधम वेग वृद्धि योजना रीप[REAP] का नाम संशोधित करते हुए ग्रामोत्थान के रूप में संशोधित किया गया है इस तरह रीप परियोजना ग्रामोत्थान के नाम से जानी जाएगी।

To Top