उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)नैनीताल की श्रेया को मिला अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ।।

Uttarakhand city news Nainital नैनीताल की शोधार्थी श्रेया जुकरिया को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मिला बेस्ट प्रेजेंटर अवॉर्ड

नैनीताल । कुमाऊं विवि के डीएसबी

परिसर नैनीताल की रसायन विज्ञान विभाग एमएससी की पढ़ाई पूर्ण कर चुकीं तथा वर्तमान में प्रो. गीता तिवारी के निर्देशन में पीएचडी कर रहीं शोधार्थी श्रेया जुकरिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर जिले व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कृषि. बागवानी को आधुनिक बनाने की दिशा में महानिदेशक वंदना सिंह की पहल,

श्रेया ने अपनी सीनियर शोधार्थी आयशा सिद्दीकी के साथ इंडोनेशिया में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय सममेलन ऑन नेचुरल प्रोडेट्स एंड क्रॉनिक डिजीज में सहभागिता की।

सममेलन का विषय नेचुरल प्रोडेट्स फॉर क्वालिटी ऑफ लाइफ एडवांसिंग ग्लोबल हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटीश रहा। उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली शोध प्रस्तुति के लिए उन्हें बेस्ट प्रेजेंटर अवॉर्ड से सममानित किया गया। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सममेलन 4-5 दिसंबर को यूनिवर्सिटास नेशनल इंडोनेशिया में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न देशों के शोधार्थियोंए वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने भाग लेकर अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए। अपनी इस महत्वपूर्ण कामयाबी का श्रेय श्रेया ने अपने परिवार के निरंतर सहयोग एवं अपनी शोध पर्यवेक्षक प्रो. गीता तिवारी के कुशल मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार का विश्वास और मार्गदर्शक का सही दिशानिर्देशन ही इस सफलता की मजबूत आधारशिला है। श्रेया की इस अंतरराष्ट्रीय कामयाबी पर संपूर्ण कुमाऊं विवि परिवार ने खुशी जताई है।

Ad Ad
To Top