अतिरिक्त कक्षाओं को मिली अनुमति, शीतकालीन अवकाश में भी पढ़ाई रहेगी जारी ।
नैनीताल।
शीतकालीन अवकाश के दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों के हित में अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने अनुमति प्रदान कर दी है। राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड शाखा जनपद नैनीताल के अनुरोध पर यह अनुमति रा०बा०इ०का० हल्द्वानी में सशर्त रूप से दी गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त कक्षाएँ दिनांक 02 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक संचालित की जाएँगी। यह शिक्षण कार्य पूर्णतः निःशुल्क रहेगा तथा इसका उद्देश्य बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाना है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षाओं के संचालन के दौरान विद्यालय परिसर की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। साथ ही शिक्षण कार्य से संबंधित समय-सारिणी, अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का विवरण पूर्व में उपलब्ध कराना होगा। कक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की संगठनात्मक गतिविधि नहीं की जाएगी और शिक्षण कार्य में लगे शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य किसी को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए किसी भी प्रकार का मानदेय, प्रतिकर अवकाश या यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
शीतकालीन अवकाश में शिक्षण कार्य करने वाले सभी शिक्षक प्रधानाचार्या, रा०बा०इ०का० हल्द्वानी के निर्देशन में कार्य करेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस पहल को छात्र हित में सराहनीय प्रयास बताया है।
इस संबंध में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस सूचना को अपने-अपने विकासखण्डों के विद्यार्थियों तक पहुँचाएँ, ताकि अधिक से अधिक छात्र इन अतिरिक्त कक्षाओं का लाभ उठा सकें। वहीं प्रधानाचार्या को शिक्षण कार्य हेतु आवश्यक हॉल एवं कक्षा-कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।




